यूपी में PET रिजल्ट जारी होने के बाद युवाओं की मौज 44000 पदों विज्ञापनों पर रास्ता साफ UPSSSC News

By
On:

UPSSSC News: उत्तर प्रदेश में पीईटी परीक्षा देने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के जरिए 44000 से अधिक पदों के लिए नए विज्ञापन जारी करने जा रहा है। उन सभी अभ्यर्थियों जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया है उनके लिए जल्दी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। पीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 44778 पदों के लिए नए विज्ञापन निकाले जाने का प्रस्ताव आयोग को प्राप्त हो चुका है। पीईटी रिजल्ट 2025 आने के बाद अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार रिक्त हुए पदों के लिए सभी विभागों को ऑनलाइन माध्यम से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है और जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

कितने पदों के लिए विज्ञापन होंगे जारी

बता दें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहले पीईटी रिजल्ट जारी करने वाला है। इसकी आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है। अब प्रोविजनल आंसर के बाद फाइनल आंसर और रिजल्ट की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट निकालने की तैयारी आयोग द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है। साथ ही आयोग को प्रदेश में 868 भर्तियों का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है जिसके माध्यम से 44778 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। आयोग द्वारा सभी प्रस्तावों का मिलान किया जा रहा है और योग्यता आरक्षण व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की जांच की जा रही है।

इन पदों के लिए विज्ञापन जारी होंगे

बता दें प्रदेश भर के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकालने की तैयारी की जा रही है। सबसे ज्यादा पदों की संख्या उत्तर प्रदेश लेखपाल के लिए हो सकती है। प्रस्ताव के अनुसार 7994 लेखपालों की तैनाती की प्रक्रिया चलने वाली है। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी मत्स्य अधिकारी कनिष्ठ सहायक तकनीकी सेवाएँ होम्योपैथिक फार्मासिस्ट कंपाउंडर आबकारी सिपाही सहायक विकास अधिकारी सहायक बोरिंग टेक्नीशियन अधीक्षक कार्यशाला जैसे ग्रुप सी के कई पद शामिल हैं जिनके लिए प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। युवाओं को लेखपाल विज्ञापन का इंतजार काफी लंबे समय से था और अब उनका इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। सूत्रों के अनुसार सबसे पहले लेखपाल विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। प्रदेश में 12वीं पास और पीईटी स्कोरकार्ड रखने वाले उम्मीदवार लेखपाल बन सकते हैं। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की जाएगी।

पीईटी रिजल्ट पर क्या अपडेट है

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पीईटी रिजल्ट पर अंतिम तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही पीईटी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आयोग दिवाली से पहले रिजल्ट घोषित कर सकता है। हालांकि आयोग की ओर से आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट घोषित होने के बाद सभी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।