करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा! अब PF एकाउंट से निकाल सकेंगे 100% रकम साथ मे मिले बड़े फायदे EPFO Big Breaking News

By
On:

अब प्रोविडेंट फंड निकालने की प्रक्रिया अब बहुत ही आसान होने वाली है। ईपीएफओ ने कहा है कि अब 100% ऑटो सेटेलमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा जिसमें कर्मचारियों को किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस फैसले के बाद अब निकासी तेज और पारदर्शी बन जाएगी। बता दें नौकरी करने वालों के लिए सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी कर ली है। अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ खातों से 100% रकम निकालने की अनुमति प्रदान कर दी है। यह फैसला कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

बता दें नई दिल्ली में हुई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की 238वीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में कर्मचारियों के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने की थी। बता दें इस बैठक में यह निर्धारित किया गया है कि आप कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से कर्मचारी और नियोजक दोनों का पूरा पैसा यानी कि 100% अंशदान निकाल सकते हैं। पहले पूरा पैसा केवल रिटायरमेंट या फिर बेरोजगारी की स्थिति में ही निकलना संभव था।

आंशिक निकासी के नियम में बड़ा बदलाव

ताजा खबर के अनुसार अब आंशिक निकासी के लिए 13 जटिल नियमों को मिलाकर तीन आसान श्रेणियां बना दी गई हैं — बीमारी, शिक्षा या शादी और आवास संबंधी ज़रूरतें और विशेष परिस्थितियाँ। शिक्षा के लिए 11 बार और शादी के लिए पांच बार तक निकासी की अनुमति दी जाएगी जबकि पहले यह सीमा तीन बार तक ही सीमित थी। इसके साथ-साथ आंशिक निकासी के लिए न्यूनतम सेवा अवधि अब 12 महीने कर दी गई है। विशेष परिस्थितियों के अंतर्गत अब सदस्यों को निकासी का कारण बताने की भी आवश्यकता नहीं होगी यानी कि अब कर्मचारियों को क्लेम रिजेक्शन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

ईपीएफओ ने यह भी निर्धारित किया है कि सदस्यों को अपने खाते में कम से कम 25% राशि मिनिमम बैलेंस के रूप में रखना जरूरी होगा। इससे उन्हें 8.5% सालाना ब्याज दर और कंपाउंडिंग के फायदे भी मिलते रहेंगे। इससे भविष्य के लिए कर्मचारियों को एक बड़ा रिटायरमेंट फंड तैयार करने में बड़ी आसानी होगी।

अब ऑटो क्लेम और पेपरलेस प्रक्रिया की सुविधा

बता दें पीएफ निकालने की प्रक्रिया अब काफी आसान हो जाएगी। अब 100% ऑटो सेटेलमेंट सिस्टम लागू होने जा रहा है जिसमें कर्मचारियों को किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। इससे निकासी तेज और पारदर्शी हो जाएगी। साथ ही अंतिम पीएफ निकासी की अवधि 2 महीने से बढ़ाकर 12 महीने कर दी गई है और पेंशन निकासी अब 36 महीने की रहेगी। यह फैसला कर्मचारियों को तुरंत वित्तीय सहायता देने और एक बड़ा रिटायरमेंट फंड तैयार करने में काफी मदद करेगा। साथ ही यह कदम उन कर्मचारियों के लिए जीवन को काफी आसान बनाएगा और वित्तीय लचीलापन भी काफी बढ़ाएगा। सदस्य अपनी जरूरत के अनुसार पैसा निकाल सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के और किसी भी जटिल प्रक्रिया से बिना गुजरे।