EMRS Teacher Notification Latest News: शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए धमाकेदार खबर है। देश भर के युवाओं के लिए शिक्षक बनने का बड़ा अवसर सामने आया है। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने शिक्षक और गैर-शिक्षक पदों के लिए बड़ी संख्या में नोटिस जारी किया है। ऐसे सभी युवा जो आवासीय विद्यालय के अंतर्गत शिक्षक या कर्मचारी बनना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है।
देशभर के युवाओं के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में शिक्षक और गैर-शिक्षक पदों पर तैनाती की सूचना जारी की गई है, जिसके अंतर्गत प्रधानाचार्य, पीजीटी, टीजीटी, लेखाकार, हॉस्टल वार्डन, महिला स्टाफ नर्स, लैब अटेंडेंट सहित विभिन्न पद शामिल किए गए हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार जो इच्छुक हैं, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अधिसूचना जारी होते ही प्रक्रिया शुरू
जानकारी के लिए बता दें कि एकलव्य विद्यालय के अंतर्गत इस बार कुल 7267 पदों के लिए अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। यह सभी देशभर के विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों के लिए जारी की गई अधिसूचना है। यहां चयनित उम्मीदवारों को साथ में वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा। बता दें, ऐसे सभी युवा जो शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही शामिल होना होगा।
क्या है पूरा कार्यक्रम
जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 19 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इसी दिन से प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 30 अक्टूबर 2025 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
क्या है योग्यता और पदों का विवरण
बता दें, प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। प्रधानाचार्य के लिए पीजी डिग्री, बी.एड. और 8 से 12 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं पीजीटी के लिए पीजी के साथ बी.एड. जरूरी होगा। टीजीटी की बात की जाए तो स्नातक, बी.एड. और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना चाहिए। जबकि अन्य ग्रेड शैक्षणिक पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है, जिसमें न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। हालांकि आयु सीमा की बात की जाए तो प्रधानाचार्य के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल, पीजीटी के लिए 40 साल, टीजीटी के लिए 35 साल और अन्य सभी के लिए 30 साल अधिकतम आयु सीमा रखी गई है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
ऐसे सभी युवा जो इस प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ईएमआरएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां सभी जानकारी ध्यानपूर्वक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेनी है और आवेदन फॉर्म पूरा करने के बाद जमा कर देना है।
OFFICIAL Notification – Click Here