Education Loan 2025: शिक्षा हर छात्र का सपना होती है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कई बार यह सपना अधूरा रह जाता है ऐसे में सरकार और देश के बड़े बैंक छात्रों को राहत देते हुए Education Loan 2025 के तहत आसान और कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रहे हैं अब कोई भी छात्र देश या विदेश में पढ़ाई के लिए बिना किसी आर्थिक रुकावट के अपने सपने पूरे कर सकता है।
सरकार और बैंक दे रहे हैं Best Education Loan in India
सरकार ने छात्रों के लिए कई Government Education Loan Schemes शुरू की हैं और बैंक भी छात्रों को सस्ता लोन उपलब्ध करा रहे हैं भारतीय स्टेट बैंक SBI पंजाब नेशनल बैंक PNB बैंक ऑफ बड़ौदा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे प्रमुख बैंक अब छात्रों को Education Loan without Collateral यानी बिना जमानत के ₹7.5 लाख तक का लोन दे रहे हैं बता दें सरकार की तरफ से शुरू किया गया Vidya Lakshmi Portal Application भी छात्रों के लिए बड़ी मदद साबित हो रहा है इस पोर्टल पर छात्र एक ही जगह से कई बैंकों में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और Best Education Loan in India का चयन कर सकते हैं।
ब्याज दर और लोन राशि Education Loan Interest Rate 2025
2025 में बैंकों द्वारा शिक्षा लोन पर ब्याज दर यानी Education Loan Interest Rate 2025 लगभग 7.50% से 11.50% के बीच है
- देश में पढ़ाई के लिए ₹10 लाख तक
- विदेश में पढ़ाई के लिए ₹20 लाख तक
- ₹7.5 लाख तक बिना जमानत Education Loan without Collateral
छात्रों को पढ़ाई पूरी होने के बाद आमतौर पर 5 से 7 साल में EMI चुकाने की सुविधा मिलती है वजह से छात्रों पर तुरंत आर्थिक बोझ नहीं पड़ता।
पात्रता और जरूरी शर्तें
- आवेदन करने वाला छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए
- किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन होना आवश्यक है
- 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है
- को एप्लिकेंट माता पिता की आय और क्रेडिट हिस्ट्री भी जांची जाती है।
एजुकेशन लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी का एडमिशन लेटर
- पहचान पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड
- पिछली कक्षाओं की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र Income Certificate
- बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
टैक्स में राहत Tax Benefit on Education Loan under Section 80E
शिक्षा लोन पर टैक्स में भी बड़ा फायदा मिलता है Tax Benefit on Education Loan under Section 80E के तहत छात्र या उनके माता पिता द्वारा चुकाए गए ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है यह छूट अधिकतम 8 साल तक ली जा सकती है और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
आवेदन कैसे करें Vidya Lakshmi Portal Application
शिक्षा लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र
www.vidyalakshmi.co.in
पर जाकर प्रोफाइल बना सकते हैं और बैंक व कोर्स चुन सकते हैं इसके अलावा सीधे बैंक शाखा में जाकर भी फॉर्म भरकर आवेदन किया जा सकता है
प्रमुख बैंक और योजनाएं
- SBI Education Loan 2025 भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ₹10 लाख तक लोन 7.50% से शुरू ब्याज दर पर
- PNB Student Loan पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ₹7.5 लाख तक बिना जमानत लोन
- Bank of Baroda Education Loan देश विदेश दोनों के लिए कम ब्याज दरों पर लोन
आवेदन से पहले ध्यान रखें ये बातें
- ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस की तुलना जरूर करें
- कोलेटरल और को एप्लिकेंट से जुड़ी जानकारी पहले से तैयार रखें
- EMI और मोरेटोरियम अवधि को अच्छी तरह समझ लें
- टैक्स छूट का पूरा लाभ उठाएं