Anganwadi Breaking News: दिवाली से ठीक पहले प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को प्रमोशन में शामिल करते हुए 50% सीधे सुपरवाइजर बनने का फैसला किया है सरकार ने कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है बता दें कैबिनेट ने उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 में संशोधन को मंजूरी दी है जिसके अनुसार केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों में राज्य के समस्त मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों में उन्नत किया जाएगा ऐसे में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सुपरवाइजर पद पर होने वाले पदोन्नति के 10% कोटे को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदोन्नति कोटे में शामिल करते हुए अब 40% से कोटा बढ़ाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कोटे को 40% से बढ़ाकर 50% तक कर दिया गया है।
सुपरवाइजर सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी
कैबिनेट में आए प्रस्ताव के अनुसार सुपरवाइजर सेवा नियमावली के तहत सुपरवाइजर के पदों पर 50% पदों को सीधे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भरा जाएगा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति के कोटे को 40% से बढ़ाकर सीधा 50% तक कर दिया है सरकार ने इसके लिए उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है नियमावली के तहत सुपरवाइजर के पदों पर 50% पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा जबकि 40% पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा और शेष 10% मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पदोन्नति से भरे जाते हैं सरकार के दिशा निर्देश पर राज्य सरकार के समस्त 5120 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को अब पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड किया जाएगा।
Also Read – स्टूडेंट्स को मिल रहा 7.5 लाख का लोन बिना गारंटर, ब्याज सरकार भरेगी आवेदन शुरू PM Education Loan
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधे बनेगी सुपरवाइजर
ऐसे में सभी मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सुपरवाइजर पद पर होने वाली पदोन्नति के 10% कोटे को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदोन्नति कोटे में जोड़ दिया गया है इससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पदोन्नति कोटा 40% से बढ़कर 50% तक हो गया है प्रदेश में लगभग 19000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं दिवाली से पहले इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा मिला है।
केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अपग्रेड हुए मिनी आंगनवाड़ी केंद्र
केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद प्रदेश के सभी 5120 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करके पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है बता दें सरकार ने कुछ दिन पहले ही नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव को सहमति दी थी और यह संशोधन प्रस्ताव कैबिनेट में पेश करके लगभग 20000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है सुपरवाइजर नियमावली में संशोधन के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर साल सुपरवाइजर पद पर पदोन्नति का मौका मिलेगा पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पदोन्नति 10 से 20 साल बाद होती थी जिसके कारण अधिकतर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक ही पद पर रहते हुए रिटायर हो जाते थे अब सरकार खाली पदों के अनुसार हर साल पदोन्नति सुनिश्चित करेगी अब आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 10 से 20 साल का इंतजार नहीं करना होगा जैसे-जैसे पद खाली होते जाएंगे सरकार हर साल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सीधा पदोन्नति करेगी।
Also Read – Education Loan 2025: पढ़ाई के लिए सरकार दे रही 10 लाख का लोन बिना गारंटी के टैक्स का भी मिलेगा लाभ