Salary Hike Update: केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है वित्त मंत्रालय ने 6 अक्टूबर को जारी आदेश में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है अब केंद्रीय कर्मचारियों को 55 प्रतिशत की जगह 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी। बता दे सरकार कैबिनेट ने हाल ही में महंगाई भत्ता बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी अब वित्त मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
सिर्फ मूल वेतन पर लागू होंगी नई दरें
सरकार के मुताबिक यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केवल मूल वेतन पर लागू होगी अन्य भत्तों पर इसका कोई असर नहीं होगा महंगाई भत्ता वेतन का अलग हिस्सा रहेगा और इसे मूल वेतन का हिस्सा नहीं माना जाएगा।
50 पैसे से अधिक राशि अगले रुपये तक गोल होगी
वित्त मंत्रालय के आदेश के अनुसार 50 पैसे या उससे अधिक की राशि को अगले रुपये तक गोल किया जाएगा जबकि 50 पैसे से कम की राशि को नजरअंदाज किया जाएगा यह आदेश रक्षा सेवाओं के बजट से भुगतान पाने वाले असैनिक कर्मचारियों पर भी लागू होंगे वहीं सेना और रेलवे कर्मचारियों के लिए अलग-अलग आदेश रक्षा मंत्रालय और रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए जाएंगे।
करीब 1.10 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा
सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है ताकि बढ़ती महंगाई से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को राहत दी जा सके नई दरें लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के हाथ में वेतन और पेंशन दोनों बढ़ जाएंगे इस फैसले से लगभग 50 लाख कर्मचारियों और करीब 60 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा।
दिवाली से पहले सरकार का तोहफा
यह आदेश भारत के महालेखा परीक्षक से सलाह के बाद जारी किया गया है दिवाली से पहले सरकार का यह फैसला केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। देश भर के केंद्रीय कर्मचारी कई महीने से महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे सरकार ने दशहरा से ठीक पहले महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की घोषणा की थी और अब वित्त मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर मुहर लगा दी गई है सभी कर्मचारियों के खाते में अगले महीने की सैलरी में महंगाई भत्ता बढ़ोतरी जोड़कर मिलेगी इसके साथी कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा।
सातवें वेतन आयोग का आखिरी महंगाई भत्ता
बता दें साथ में वेतन आयोग को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं 31 दिसंबर 2025 को समय अवधि पूरी हो जाएगी और 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू किए जाने की तैयारी चल रही है जल्द ही सरकार इसकी घोषणा करने वाली है सातवें वेतन आयोग का मिलने वाला यह आखिरी महंगाई भत्ता है इसके बाद 8वां वेतन आयोग लागू होगा और महंगाई भत्ता जीरो से रिसेट होगा।