2.86 फिटमेंट फैक्टर से सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल, दिवाली से पहले 8वें वेतन आयोग का ऐलान सम्भव ? 8th Pay Commission Latest News

By
On:
Follow Us

8th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आठवीं वेतन आयोग को लेकर इंतजार और तेज हो गया है। सरकार ने आठवें केंद्रीय वेतन आयोग की स्थापना 2025 में करने के लिए खाका तैयार किया है। आठवीं वेतन आयोग को लेकर मंत्रालय स्तर पर काम शुरू हो चुका है। आयोग के गठन के लिए पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बता दें मंत्रालय स्तर पर आयोग के गठन के लिए सलाहकार और अध्यक्ष सहित 42 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। फिटमेंट फैक्टर तय होना बाकी है। किसी भी वेतन आयोग की सबसे महत्वपूर्ण सिफारिशों में से फिटमेंट फैक्टर एक अहम फैक्टर है क्योंकि इसी के आधार पर मौजूदा बेसिक सैलरी को नए पे स्ट्रक्चर में बदला जाएगा। सरकार ने फिटमेंट फैक्टर को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आठवीं वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 2.46 के बीच निर्धारित किया जा सकता है।

फिटमेंट फैक्टर सैलरी बढ़ोतरी का आधार

बता दें अगर फिटमेंट फैक्टर को सरल शब्दों में बताया जाए तो यह एक गुणांक है जिसे पुराने वेतन आयोग की बेसिक सैलरी पर गुणा करने के बाद नई बेसिक सैलरी तय की जाती है। सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत फिटमेंट फैक्टर 2.57 तय किया गया था। इसका सीधा मतलब है कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹25000 है तो ₹25000 को 2.57 से गुणा करने पर ₹64250 हो जाएगी।

8वें वेतन आयोग में संभावित बढ़ोतरी

अगर किसी कर्मचारी की मौजूदा सैलरी ₹25000 है तो आठवें वेतन आयोग में अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 लागू कर दिया जाता है तो नई बेसिक सैलरी 25000 × 2.86 = ₹71500 हो जाएगी। यानी कि केवल बेसिक सैलरी में ही ₹46500 की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता और अन्य महत्वपूर्ण भत्ते भी नई बेसिक सैलरी में जोड़े जाएंगे जिससे कुल सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी।

पेंशनरों को कैसे मिलेगा आठवें वेतन आयोग का फायदा

केवल वर्तमान कर्मचारियों को ही नहीं बल्कि पेंशनरों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। पेंशन हमेशा बेसिक सैलरी के आधार पर ही निर्धारित की जाती है। ऐसे में अगर 2.86 फिटमेंट फैक्टर लागू होता है तो पेंशन में भी इसी के गुणक में बढ़ोतरी होगी। अगर किसी पेंशनर की बेसिक सैलरी ₹16000 है तो 16000 × 2.86 = ₹45760 पेंशन हो जाएगी। इस तरह पेंशन में एक बड़ी बढ़ोतरी होगी।

कब होगा 8वें वेतन आयोग का ऐलान

आठवें वेतन आयोग को लेकर सरकार ने गतिविधियां तेज कर दी हैं। मंत्रालय स्तर पर 42 सलाहकार और अध्यक्ष सहित अन्य पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा दिवाली पर की जा सकती है। सरकार अब पूरी तरह से एक जनवरी 2026 से आठवें वेतन आयोग को लागू करने पर काम कर रही है। हालांकि इसकी सिफारिशें आने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

बता दें आठवें वेतन आयोग को लेकर 2027 का इंतजार नहीं करना होगा। बीते महीने गवर्नमेंट एम्प्लाइज नेशनल कन्फेडरेशन में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि आठवें वेतन आयोग को लेकर राज्य सरकार से बातचीत कर रहे हैं और बहुत जल्द आठवें वेतन आयोग और उसके पैनल की आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। आठवें वेतन आयोग से लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 65 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा मिलने वाला है और जल्द ही इसका इंतजार समाप्त हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि 1 जनवरी 2026 से कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ मिलने लगेगा।